खून से लथपथ मिला फोरैस्ट वर्कर का शव, पुलिस छानबीन में जुटी

Sunday, Mar 11, 2018 - 06:55 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर के लखनपुर में शनिवार रात को फोरैस्ट वर्क र महेंद्र पाल (60) का शव फोरैस्ट रैस्ट हाऊस लखनपुर से कु छ दूर पानी के टैंक पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। मृतक के सिर पर गहरी चोट का निशान था। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हादसा मानकर चल रही है। पुलिस के मुताबिक फोरैस्ट वर्कर की मौत एक टैंक से दूसरे टैंक को लगाई गई सीढिय़ों से गिरकर हुई है। वहीं फोरैस्ट रैस्ट हाऊस में तैनात चौकीदार ने बताया कि महेंद्र पाल करीब 8 बजे रैस्ट हाऊस को पानी की सप्लाई करने वाले टैंक में पानी देखने के लिए गया। जब रात 10 बजे तक वह रैस्ट हाऊस में वापस नहीं आया तो वह उसे देखने के लिए टैंक के पास पहुंचा। इस दौरान उसने महेंद्र को खून से लथपथ हालत में पाया। उसने तुरंत अपने अधिकारियों को सूचना दी। 

31 मार्च को होने वाला था सेवानिवृत्त
चौकीदार की सूचना पर अधिकारियों ने पुलिस व 108 एम्बुलैंस सेवा में इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची एम्बुलैंस के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महेंद्र पाल को मृत पाया, जिसके बाद पुलिस थाना की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गई। वहीं परिजनों ने बताया कि आगामी 31 मार्च को महेंद्र पाल सेवानिवृत्त होने वाला था। उधर, सदर थाना प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।