दिव्यांग बच्चियों के हॉस्टल तक पहुंची जंगल की आग, ऐसे टला बड़ा हादसा

Saturday, Apr 29, 2017 - 11:10 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर में बाढ़ी मार्ग पर फायर ब्रिगेड कर्मियों की मुस्तैदी से दिव्यांग बच्चियों का हॉस्टल जंगल में लगी आग की भेंट चढ़ने से बच गया। हॉस्टल के साथ लगते जंगल में दिन-दिहाड़े आग का धुआं उठता देख सी.आर.सी. के प्रभारी मनजीत सिंह सैनी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। बी.बी.एम.बी. की अग्निशमन सेवा के फायर फाइटर प्रवीन कुमार, वलदेव राम, मोहन सिंह व चालक कर्म सिंह सैनी ने मौके पर पहुंच कर तुंरत कार्रवाई को अंजाम दिया और काफी जद्दोजहद के उपरांत काग पर काबू पा लिया। 


मौके पर नहीं पहुंचे विभाग के अधिकारी
बताया जा रहा है कि जब आग होस्टल के समीप पहुंची तो समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के दिव्यांग बच्चियों के स्कूल में अवकाश होने के चलते होस्टल में विश्राम कर रही बच्चियों को सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत बाहर निकाला गया। यदि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मुस्तैदी न दिखाते तो यहां एक बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। आग बुझाने की प्रक्रिया करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही लेकिन इस दौरान विभाग के न तो प्रभारी और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंच पाए।