वन मंत्री ने मुकेश अग्निहोत्री पर किया पलटवार, जानएि क्या बोले

Sunday, Jul 08, 2018 - 07:05 PM (IST)

शिमला: वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि कुछ परिंदे खतरा देखकर आंखें बंद कर लेते हैं और यह समझ बैठते हैं कि हम सुरक्षित हो गए व खतरा टल गया है। यही स्थिति कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की है जो आजकल न जाने कौन से दिवास्वप्न में खोए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री बहुत ही काल्पनिक और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। वह 6 माह बाद भी कांग्रेस की हार का सच स्वीकार नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अस्थायी मुख्यमंत्री बताने वाले अग्निहोत्री भूल रहे हैं कि जयराम ठाकुर 68 सदस्यों वाली हिमाचल विधानसभा में भाजपा के 44 और 2 निर्दलीय विधायकों द्वारा चुने हुए सम्मानित नेता हैं।


नेता प्रतिपक्ष कहलाने की भी योग्यता नहीं रखते अग्निहोत्री
उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री 21 कांग्रेस विधायकों के नेता होने के कारण नेता प्रतिपक्ष कहलाने की भी योग्यता नहीं रखते हैं। इस प्रकार की बयानबाजी प्रदेश की जनता तथा जनादेश का अनादर व कांग्रेस पार्टी के नैतिक पतन को जाहिर करती है। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री जिस प्रकार कभी नाटी, कभी भांगड़े, कभी लुड्डी तो कभी रैसलिंग के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि वह हिमाचल की गौरवमयी संस्कृति, लोक कला, लोक गायन व परम्परागत खेलों के घोर विरोधी हैं।

Vijay