डॉ. संजय की ‘कैट्स ऑफ हिमालय’ पुस्तक का वन मंत्री ने किया विमोचन(Video)

Sunday, Dec 15, 2019 - 04:12 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पीे): वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शनिवार को धौलाधार प्रकृति उद्यान (चिडिय़ाघर) गोपालपुर में डॉ. संजय कुमार धीमान द्वारा लिखित पुस्तक ‘कैट्स ऑफ हिमालय’ का विमोचन किया। डॉ. संजय कुमार धीमान अब तक 11 पुस्तकें लिख चुके हैं तथा वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (उड़नदस्ता) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

डॉ. संजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक में हिमालय क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश) में पाई जाने वाली अतिसुंदर व दुर्लभ बिल्लियों जैसे बर्फानी तेंदुआ, सामान्य तेंदुआ, तेंदुआ बिल्ली, जंगली बिल्ली, लिंक्स रस्टी बिल्ली व घरेलू बिल्लियों के व्यवहार व रहने के ठिकानों व विलुप्ति के स्तर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

वन मंत्री ने लेखक के प्रयास की सराहना की तथा सभी स्टेक होल्डर्स से अपील की है कि वह इन दुर्लभ बिल्लियों को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किए जा प्रयासों में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए और हमारी आने वाली पीढिय़ां इन दुर्लभ बिल्लियां की झलक के लिए तरसें।

Vijay