वन मंत्री को ‘इस’ वजह से प्रशासन पर आया गुस्सा, जमकर लगाई लताड़

Saturday, May 06, 2017 - 06:42 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल के एकदिवसीय दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने जिला प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई। कसोल में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि मंत्री जिला में है और प्रशासन सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में जिला प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है जिसे बदर्शत नहीं किया जाएगा। इस बात को वे मुख्यमंत्री में सामने रखेंगे और इसे ठीक किया जाएगा। 



11 बजे तक नहाया नहीं था एक अधिकारी
पयालट गाड़ी के आधे रास्ते में रुकने से नाराज मंत्री महोदय ने यहां तक कह दिया कि एक अधिकारी तो 11 बजे तक नहाए भी नहीं थे। इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कुल्लू जिला के नेताओं को भी प्रशासन को टोनअप करने की नसीहत दी, साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भुंतर-मणिकर्ण सड़क की हालत को सुधारने और पैच वर्क का काम जल्द करने के लिए कहा।



जब जाम में फंसा मंत्री का काफिला
इस दौरान उन्होंने कसोल में नेचर पार्क का भी शिलान्यास किया। भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर जाम की समस्या भी पर्यटन सीजन के दौरान बढ़ जाती है। इस दौरान कसोल से वापस आते समय वन मंत्री का काफिला भी कुछ देर के लिए जाम में फंस गया।