राऊंड का जंगल कई वर्षों से बना शौच जाने वालों का अड्डा, प्रशासन बना मूकदर्शक

Friday, Jan 25, 2019 - 10:43 AM (IST)

नाहन (ब्यूरो): ऐतिहासिक सैरगाह विला राऊंड का जंगल पिछले कई वर्षों से खुले में शौच करने वालों का अड्डा बना हुआ है। हाल ही में पंजाब केसरी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, बावजूद इसके विला राऊंड के जंगल में खुले में शौच का सिलसिला लगातार जारी है। इस संबंध में नप प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाए हैं। यही वजह है कि अभी तक संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया।

उधर, जिला प्रशासन अब इस मामले में नगर परिषद से जवाबतलब करेगा। एस.डी.एम. नाहन विवेक शर्मा ने बताया कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को भी अलग से नोटिस जारी करेंगे और नगर परिषद से भी पूछा जाएगा कि अभी तक एक्शन क्यों नहीं हुआ। खास तौर से प्रवासी मजदूर यहां प्रात:काल खुले में शौच करते नजर आते हैं या फिर पानी की बोतल व बाल्टी लेकर जंगल में उतरते देखे जा सकते हैं। इस कारण यहां प्रात:काल घूमने आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।

kirti