यहां TD की आड़ में लकड़ी को ठिकाने लगाने में जुटा वन माफिया

Sunday, May 19, 2019 - 11:20 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): जिला की कई वन बीटों में टी.डी. की आड़ में लकड़ी का गोरखधंधा शुरू हो गया है। पुख्ता सूत्रों की मानें तो घाटी की कई बीटों में वन माफिया ने अवैध कटान करने के बाद लकड़ी जंगलों और बगीचों में छुपा दी है। वन माफिया अपनी खाल बचाने के लिए अवैध कटान से तैयार खेप को टी.डी. की लकड़ी बता रहे हैं। हालांकि वन विभाग ने अवैध कटान को रोकने के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है लेकिन वन अधिकारी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण जंगलों का निरीक्षण नहीं कर सके, ऐसे में वन माफिया ने इसका लाभ उठाकर अवैध कटान आरंभ कर दिया है।

वन माफिया पर कार्रवाई करे विभाग

वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जंगलों में दिन-दिहाड़े ही अवैध कटान आरंभ कर दिया है। घाटी के पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग से मांग की है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें जो टी.डी. की लकड़ी की आड़ में अवैध कटान करते हैं। उधर, वन अरण्यपाल कुल्लू अनिल शर्मा ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है अगर ऐसा है तो इसकी छानबीन की जाएगी।

Vijay