वन माफिया ने अब नैना देवी में मचाया उत्पात

Monday, Mar 27, 2017 - 02:49 PM (IST)

बिलासपुर: वन माफिया ने अब नैना देवी क्षेत्र में उत्पात मचा दिया है। हाल ही में यहां बड़े स्तर पर खैर के पेड़ों का अवैध कटान किया गया है, जिसके पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं। लगभग 800 बीघा जमीन पर अवैध कटान हुआ है। यह बात रविवार को यहां धौलरा परिधि गृह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंटक नेता एडवोकेट भगत सिंह वर्मा ने कही। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि अभी तक विभागीय स्तर पर इस दिशा में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। यदि एक सप्ताह में माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।


800 बीघा जमीन पर खैर के पेड़ों का कटान 
हैरानी इस बात की है कि लगभग 800 बीघा जमीन पर विभाग द्वारा लगाए गए खैर के पेड़ों को सरेआम काट कर उनके द्वारा बाहरी राज्यों में सप्लाई कर दिया जाता है, लेकिन विभाग इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं करता। वन विभाग के अरण्यपाल अजीत ठाकुर ने कहा कि मामला अभी तक ध्यान में नहीं आया है। यदि ऐसा है तो जांच बिठाई जाएगी और तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।