ठाकुर राम गोपाल मन्दिर की भूमि पर खैर के पेड़ों पर वन काटुओं ने फिर चलाई कुल्हाड़ी

Monday, Oct 26, 2020 - 07:27 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत ठाकुर राम गोपाल मंदिर डमटाल के जंगल से खैरों के अवैध कटान का गोरख धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठाकुर राम गोपाल मन्दिर की भूमि पर काफी समय से लाखों रुपए के खैर के पेड़ वन माफिया काट ले गया। बीती रात को भी करीब दर्जन से अधिक खैर के पेड़ों पर वन काटूओं ने कुल्हाड़ी चला कर सरकारी वन संपदा को लूटकर ले गए। गौरतलब है कि जिस जगह से पेड़ों का कटान किया गया है वहां से मात्र कुछ ही दूरी पर मंदिर कार्यालय है और मंदिर प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी जिससे मन्दिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता है। यह पहली मर्तबा नहीं हुआ कि मन्दिर की भूमि से वन काटुओं ने खैर के पेड़ काटे गए बल्कि दर्जनों बार मन्दिर की भूमि से सरकारी वन सम्पदा को लूटा गया है लेकिन आज दिन तक मंदिर प्रशासन और पुलिस वन काटुओं तक पकड़ नहीं बना पाई है। मन्दिर प्रशासन शिकायत पत्र की कॉपी स्थानीय पुलिस थाना में देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। ठाकुर राम गोपाल मंदिर आयुक्त एवं जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से यह मामला मेरे ध्यान में आया है। इसके खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Jinesh Kumar