फोरेस्ट गार्ड भर्ती में बारिश बनी विलेन, युवाओं को करना पड़ रहा चुनौतियों का सामना

Thursday, Aug 03, 2017 - 04:31 PM (IST)

चंबा: पुलिस मैदान चंबा में चल रही वन रक्षकों की भर्ती में बारिश युवाओं के लिए विलेन बनी है। बारिश के मौसम में खुले मैदान में गृह रक्षकों के लिए हो रही शारीरिक परीक्षा युवाओं के लिए चुनौती बन गई है। दिन रात हो रही भारी बारिश के बीच मैदान में स्किड बढ़ जाने से युवाओं को दौड़ने के साथ कूदने में भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक भर्ती रैली को लेकर दुर्गम क्षेत्रों से चंबा पहुंचे युवाओं का कहना है कि भर्ती के लिए एक महीने तक लगातार प्रैक्टिस करने के बाद भी उन्हें गिले मैदान में हार खानी पड़ रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी ग्राउंड के नंबर नहीं होंगे।


युवाओं को करना होगा सिर्फ ग्राउंड को क्वालिफाई
युवाओं को सिर्फ ग्राउंड को क्वालिफाई करना होगा, वहीं सरकार की ओर से तृतीय एवं चतुर्थश्रेणी के लिए खत्म किए साक्षात्कार के बाद इस बार गार्ड भर्ती रिटन मार्क्स पर ही निर्भर करेगी। इसके अलावा एनसीसी एनएसएस एवं स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों में भाग लेने वाले युवाओं को पहले की तरह 5 नंबर अलग से रखे गए हैं। साथ ही साक्षात्कार खत्म होने के बाद विभिन्न श्रेणियों को मिलने वाले नंबर अलग से होंगे। मौसम खराब होने पर दूसरे दिन रोल नंबर बाइज शारीरिक परीक्षा ली जाएगी।