फोरैस्ट गार्ड भर्ती की पहली बाधा में हांफे 321 युवा, जानिए कितने हुए पास

Tuesday, Jun 11, 2019 - 10:15 PM (IST)

हमीरपुर: मंगलवार को बड़ू बहुतकनीकी संस्थान के मैदान में फोरैस्ट गार्ड के 12 पदों के लिए भर्ती शुरू हुई। यह भर्ती 22 जून तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन कुल 57 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षण की परीक्षा पास कर लिखित परीक्षा में अपनी जगह बना ली है। जानकारी के अनुसार भर्ती के पहले दिन वन सर्किल की ओर से कुल 9,130 अभ्यर्थियों में से 800 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया था लेकिन कुल 378 अभ्यर्थी ही शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे, जिसमें 315 लड़के व 63 लड़कियां शामिल थीं। इनमें से महज 57 अभ्यर्थी (52 लड़के व 5 लड़कियां) ही लिखित परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए हैं जबकि शेष 321 अभ्यर्थी फिजिकल फिटनैस की पहली बाधा में ही हांफ गए।

100 मीटर की ही दौड़ पास नहीं कर पाए अभ्यर्थी

इस परीक्षण में सबसे पहले अभ्यर्थियों को 100 मीटर की दौड़ निर्धारित समय अवधि में पूरी करनी थी, जिसके बाद 800 मीटर दौड़, हाई जंप व लॉन्ग जंप हुआ लेकिन अधिकतर अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर की दौड़ ही इस परीक्षा को पास करने में बाधा बन गई। इस परीक्षण के दौरान हमीरपुर डी.एफ.ओ. संगीता चंदेल, देहरा डी.एफ.ओ. आर.के. डोगर व ऊना डी.एफ.ओ. यशुदीप सिंह मौजूद रहे।

बुधवार को 900 अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत

बुधवार (12 जून) के लिए विभाग की ओर से अगले 900 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है। डी.एफ.ओ. हमीरपुर संगीता चंदेल ने बताया कि 22 जून को शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी।

Vijay