फोरेस्ट गार्ड मौत मामला: सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा, CBI जांच की मांग की

Monday, Jun 12, 2017 - 05:36 PM (IST)

जंजैहली: फोरेस्ट गार्ड मौत मामले में मंडी जिला के वन मंडल करसोग घाटी के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है। सोमवार को काफी संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर जंजैहली बाजार में रोष प्रदर्शन किया और एसडीएम अश्वनी कुमार के माध्यम से वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भेजा। लोगों ने मांग की है कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए और आरोपियों का पता लगाकर उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर लोगों का पुलिस के प्रति भी गुस्सा दिखा। उनका कहना है कि वह इस मामले की जांच काफी धीमी गति से कर रही है। 


पेड़ पर लटका हुआ मिला था शव
बताया जाता है कि कतांडा बीट में कार्यरत फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह का शव उसी पेड़ पर लटका हुआ मिला था। उसके जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गार्ड ने बीट के बीओ सहित अन्य लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बीओ सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इतना ही नहीं गार्ड के बैग से जहर की शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है लेकिन फोरेस्ट गार्ड की मौत कई सवाल छोड़ गई है।