वन रक्षक मौत मामला : 2 आरोपियों की जमानत याचिका वापस ली

Thursday, Jun 29, 2017 - 01:44 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): कटांडा बीट के बहुचर्चित वन रक्षक होशियार सिंह हत्या मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी तेज राम वर्मा और गिरधारी लाल की जमानत याचिका वापस ले ली गई है। बता दें कि वन रक्षक होशियार सिंह की लाश जंगल में 9 जून को पेड़ से लटकी हुई मिली थी। इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर 6 लोगों को अन्वेषण के दौरान गिरफ्तार किया गया और फि लहाल ये न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। अन्वेषण के दौरान यह पाया गया कि ये हत्या का नहीं आत्महत्या का मामला है।

आरोपियों के वकीलों ने वापस ली याचिका
बुधवार को सुनवाई के दौरान जिला न्यायवादी भीमानंद शांडिल ने न्यायालय को बताया कि इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान ले रखा है तथा अब यह मामला हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, लिहाजा आगामी आदेशों तक इस मामले में याचिकाओं पर कोई आदेश न दिया जाए और इन्हें लंबित रखा जाए। इस पर याचिकाकत्र्ता के वकीलों महेश चंद्र शर्मा एवं गजेंद्र पाल गुलेरिया ने याचिका को यह कहक र वापस ले लिया कि इनको उचित समय पर दायर करेंगे।