फॉरेस्ट गार्ड पर लगे 4 चीड़, एक सफेदे का पेड़ काटने का आरोप, Video वायरल

Tuesday, Nov 19, 2019 - 11:49 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): बिलासपुर जिला के वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय स्वारघाट के अंतर्गत कुलाह जंगल मे एक वन रक्षक पर चीड़ के चार पेड़ व सफेदे का एक पेड़ काटने का गम्भीर आरोप लगा। बताया जा रहा है कि उक्त वन रक्षक फॉरेस्ट चैक पोस्ट स्वारघाट में लंबे अरसे से वन रक्षक के पद पर तैनात है। मामला 16 नवंबर का है। जब स्वारघाट के समीप सड़क किनारे कुलाह जंगल में गिरे हुए चीड़ के 4 पेड़ों को काट कर उसके छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर फैंके हुए थे। इसके समीप ही फॉरेस्ट चैक पोस्ट के पीछे भी सफेदे का एक पेड़ काटा हुआ मिला है। बता दें कि काटे गए चीड़ के चारों पेड़ों को मार्क करके फॉरेस्ट कॉरपोरेशन को दिया जाना था।

वहीं वन खण्ड अधिकारी स्वारघाट ने मौके पर जाकर लकड़ी को बरामद करके मौके पर मौजूद आरे सहित पेड़ काटने वाले मजदूर के बयान कलमबद्ध कर लिए। मजदूर ने वन विभाग के स्वारघाट के वन रेंज अधिकारी को बयान दिया है कि फॉरेस्ट चैक पोस्ट पर तैनात मोहित कुमार वन रक्षक ने सभी पेड़ काटने को कहा था। वहीं सोशल मीडिया पर फोरेस्ट गार्ड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है ओर अपने बड़े अधिारियों के साथ बेहस करता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में डीएफओ सरोज भाई पटेल ने कहा जांच की जा रही है।


 

kirti