वन विभाग टीम की जंगल में दबिश, मोबाइल व औजार छोड़कर भागा वनकाटू

Friday, Sep 07, 2018 - 07:57 PM (IST)

संसारपुर टैरेस: वन ब्लॉक संसारपुर टैरेस की वन बीट संसारपुर में बुधवार देर शाम जब वन विभाग की टीम, जिसमें 3 वन रक्षक राजेश कुमार, सुशील कुमार व विनोद कुमार व ब्लॉक अधिकारी पूर्ण राम गश्त पर थे तो उन्हें जंगल में पेड़ कटने की आवाज सुनाई दी। इस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान वनकाटू को उनके आने का एहसास हो गया और वह मौके से भाग गया, वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो खैर का एक पेड़ काटकर रखा गया था व वनकाटू मौके पर अपना मोबाइल व औजार छोड़कर भाग गया था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी में खैर का पेड़ काटने का मामला दर्ज करवाया।

विभाग की टीम ने कब्जे में लिया पेड़
वीरवार को वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी पूर्ण राम, राजेश कुमार व अन्य कर्मचारियों व संसारपुर टैरेस पुलिस के हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा व एच.एच.सी. राजेश कुमार ने मौके पर जाकर शिनाख्त की। वन विभाग की टीम ने काटे गए खैर के पेड़ को कब्जे में ले लिया है। हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा ने कहा कि संसारपुर टैरेस में खैर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है व मौके पर मिले औजार व मोबाइल के आधार पर छानबीन जारी है। डी.एस.पी. देहरा एल.एम. शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay