वन विभाग की टीम के हाथ लगी सफलता, तालाब से बरामद किए खैर के 13 लट्ठे

Monday, Jan 13, 2020 - 10:32 AM (IST)

नालागढ़(आदित्म): हिमाचल प्रदेश में वन विभाग की टीम के हाथ सफलता लगी है। उन्होंने एक तालाब से खैर के 13 लट्ठे बरामद किए है। मामला नालागढ़ में सामने आया है पुलिस ने वन विभाग के अधिकारी की शिकायत के आधार पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारी रतन सिंह ने बयान दर्ज करवाया कि विभाग 11 जनवरी को रामपुर बैरछा पंचायत के प्रधान ने इन्हें दूरभाष से सूचित किया कि रामपुर बैरछा तालाब का निर्माण कार्य चल रहा है।

इसी दौरान तालाब से पानी की निकासी की गई और निकासी के उपरांत तालाब में खैर की लकड़ी दिखाई दी। जिस पर मौके पर वनरक्षक बगेरी बीट को बुलाया गया और तालाब से खैर के कुल 13 लट्ठे बरामद किए। वन विभाग का कहना है कि यह पेड़ किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिलिया शामलात से काटकर अवैध रूप से बाहर लाकर रामपुर तालाब में छिपाने के लिए फेंके हैं। एसएचओ नालागढ़ विवेक गौतम ने बताया कि पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

kirti