चम्बा: वन विभाग की टीम ने जंगल में आग लगाते रंगे हाथ पकड़ा व्यक्ति, FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 05:53 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): जंगलों में आग लगाकर वन संपदा को नष्ट करने वालों के खिलाफ वन विभाग सख्ती से निपटेगा। इसके लिए वन विभाग की टीम ने कमर कस ली है। भटियात क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते रंगे हाथों पकड़ा। उसके खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस काे सौंपी गई शिकायत में आरओ चुवाड़ी वरयाम सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम जब क्षेत्र के जंगल बरला, सांझी नाला व बाग बंदेरा जंगल में गश्त पर थे तो इस दौरान राकेश कुमार निवासी गांव जाजड़ी तारागढ़ जंगल में आग लगा रहा था। टीम द्वारा मौके पर जाकर आग को बुझाकर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

आग के कारण जंगल में 8 बोझे घास और चारे को नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि जंगल में आग लगाने वालों के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ते की ओर से समस्त रेंज में कैमरों एवं दूरबीन के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। वनाें में आग की रोकथाम के लिए वन विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जनसहभागिता एवं जनभागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इन तत्वों द्वारा आग के हवाले किए गए वनों में कई बेजुबान जीव-जंतु भी बेमौत मर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News