अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला

Thursday, Oct 28, 2021 - 11:14 AM (IST)

पांवटा साहिब : प्रदेश में अवैध खनन रोकना अब चुनौती बन गया है। अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। घटना जिला सिरमौर के तहत पांवटा साहिब उपमंडल के जंबूखाला में होना बताई जा रही है। विभाग का आरोप है कि मारपीट करने वाला आरोपी ट्रैक्टर चालक को मौके से भगा कर ले गया। उसे रोकते समय दो वन कर्मियों को हल्की चोटें भी आईं हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग जमोटवा बीट की वनरक्षक सीमा को देर रात जंबूखाला में ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन की सूचना मिली। इसके बाद वन रक्षक सीमा, संदीप और वनकर्मी बलबीर की टीम मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि एक स्वराज ट्रैक्टर खाले से पत्थर लोड कर रहा है। 

ट्रैक्टर चालक के पास खनन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया। इस दौरान विभागीय टीम ने कार्रवाई अमल में लाए जाने के दौरान ट्रैक्टर मालिक भजन सिंह निवासी बेहड़ेवाला को सूचित किया। सूचना मिलने पर भजन मौके पर पहुंचा। ट्रैक्टर मालिक ने डैमेज रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया। वन विभागीय टीम का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक ने विभागीय टीम से गालीगलौज और हाथापाई भी की। उसके बाद जबरदस्ती ही ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर मौके से भगाने को कहा। खुद भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने कहा कि घटना के दौरान वनकर्मी बलबीर और वनरक्षक संदीप को ट्रैक्टर रोकने के प्रयास में हल्की चोटें भी आई हैं। वन विभाग की टीम ने हाथापाई करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
 

Content Writer

prashant sharma