खनन माफिया पर वन विभाग की कार्रवाई, 2 वाहन सीज कर वसूला 44 हजार रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 03:58 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए 2 वाहनों को सीज कर 44,000 रुपए का जुर्माना किया है। जानकारी अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की गिरिनगर के पास नदी में अवैध खनन का कार्य चला हुआ है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर रोशन लाल, बीओ दलीप, वनरक्षक दीपक, जमील व कैलाश तथा बीओ तपेन्द्र के नेतृत्व में वन रक्षक चमन, मस्तराम व काबुल आदि ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान नदी में ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने एक एक ट्रैक्टर सीज किया है। इसके साथ-साथ सूरजपुर में एक वाहन बिना कागजात के रेत भरा हुआ था। दोनों वाहनों के चालकों को 44,000 रुपए का जुर्माना किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में अफरा-तफरी मच गई है। उधर, वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफ ओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए 2 वाहनों को सीज कर 44,000 रुपए का जुर्माना किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News