वन विभाग की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 8 भट्ठियां व 1800 लीटर कच्ची शराब की नष्ट(Video)

Monday, Dec 17, 2018 - 04:18 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब की 8 भट्ठियां व 1800 लीटर कच्ची शराब (लाहण) को नष्ट किया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग पांवटा साहिब को गुप्त सूचना मिली थी कि खारा के जंगल में कच्ची शराब बनाने का धंधा चला हुआ है। सूचना के आधार पर रेंजर हर्ष मोहन, डिप्टी रेंजर ग्यार सिंह, बली राम, वन रक्षक नदीम, रणबीर, संदीप, अजय, अनिल, हरी चंद, श्याम लाल, तोता राम व कीर्तन आदि की टीम ने खारा के जंगल में छापेमारी की।

शराब का कारोबार करने वाले मौके से हुए फरार

छापेमारी के दौरान जंगल में 8 कच्ची शराब की भट्ठियां चल रही थीं। विभाग की टीम ने मौके पर भट्ठियों सहित 1800 लीटर लाहण को नष्ट किया। विभाग की कार्रवाई से कच्चे शराब का कारोबार करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। डी.एफ.ओ. कुनाल अंग्रिश ने बताया कि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खारा के जंगल में छापेमारी के दौरान 8 भट्ठियां व 27 ड्रमों में रखी 1800 लीटर लाहण को नष्ट किया है।

Vijay