वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लकड़ी विक्रय डिपो में बिना दस्तावेज के पकड़ी खैर की लकड़ी

Friday, Feb 23, 2024 - 12:01 AM (IST)

पांवटा साहिब/नाहन (आशु): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने वीरवार को पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपो से बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की है। संबंधित लकड़ी को लेकर डिपो मालिक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। लिहाजा विभाग ने लकड़ी को जब्त कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी रजनीश सिघल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार विभाग को मिली सूचना के आधार पर भंगानी वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में मौजा भरली डाकखाना राजपुर में दिनेश कुमार निवासी राजपुर के पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विक्रय डिपो में खैर के हरे व सूखे (छिले हुए) 205 नग (3.824 घनमीटर) लकड़ी बरामद हुई। 

डिपो मालिक खैर की लकड़ी से संबंधित मौके पर कोई भी संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके उपरांत विभाग ने लकड़ी को ग्राम पंचायत प्रधान राजपुर के समक्ष जब्त कर लिया। जब्त की गई लकड़ी की कुल कीमत 627866 रुपए आंकी गई है। टीम में वन खंड अधिकारी विरेंद्र ठाकुर, वन रक्षक कपिल शर्मा, प्रवीण कुमार, दीपिका, अनवर चौहान, मुदसिर और वन कर्मी सुंदर लाल, किशन सिंह शामिल रहे। उधर, पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।  
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay