अमरजीत सिंह सन्धू राज्य स्तरीय महासंघ के सचिव नियुक्त, सुश्री कल्पना की लेंगे जगह

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 11:33 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश वन विभाग परियोजना कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित हुई। जिसकी ध्यक्षता महासंघ की प्रधान सुषमा यादव ने की। इस बैठक में बिलासपुर के अलावा कूल्लू, धर्मशाला ,हमीरपुर, नुरपूर, बिलासपुर व मण्डी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में कार्यकारिणी की सचिव सुश्री कल्पना ने अपना सचिव पद से इस्तीफा दिया और सर्व सहमति से अमरजीत सिंह सन्धू को राज्य स्तरीय महासंघ का सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में अगामी रणनीति के वारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने 19 अप्रैल, 2017 में बनाई गई पॉलिसी के आधार पर जो वेतन वृद्धि होनी थी ,उसके बारे में हिमाचल प्रदेश सरकार व वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

जिसमें उन्हें प्रदेश सरकार व वन विभाग के उच्च अधिकारियो की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही महासंघ की लंबित पड़ी मागों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। जिसके लिए कर्मचारी महासंघ के सदस्य प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर व वन मंंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर के अभारी रहेगें। राज्य स्तरीय महासंघ के प्रधान सुषमा यादव ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व वनमंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर से कर्मचारियों के हर संभव सहायता की उम्मीद की है। बैठक में उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियो ने सोसाइटी के उच्च अधिकारियों के ऊपर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा की गई झूठी शिकायतों की कडे शब्दों में निंदा की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News