वन विभाग ने डलहौजी में इस जगह बनाया सेल्फी पाॅइंट

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 12:18 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने दांदवा मोड़ पर वन विभाग की ओर से निर्मित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरमौर केे खूबसूरत स्थलों को विकसित किया जा रहा है। इससे सैलानी शिव भूमि भरमौर की वादियों का भरपूर लुप्त उठा सकेंगे। विधायक ने ऐसी पहल और सही जगह का चयन करने के लिए वन विभाग का आभार जताया। सेल्फी प्वाइंट वहां बनाया गया है, जहां एक तरफ से भरमौर का खूबसूरत नजारा तो दूसरी बहुत ही सुंदर प्राकृतिक झरने का नजारा दिखाई देता है। इसी जगह खड़े होकर पर्यटक सूर्य को भी डूबते हुए देख सकते हैं। आने वाले समय में सेल्फी प्वाइंट पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक होगी। सेल्फी प्वाइंट में आई लव भरमौर का बोर्ड लगाया गया है। जो भी सैलानी यहां खड़े होकर सेल्फी लेगा, उसकी फोटो में प्राकृतिक नजारों के साथ आई लव भरमौर का सिंबल भी कैद हो जाएगा। भरमौर वासियों ने इस प्रयास के लिए वन विभाग का आभार जताया है। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा ने विधायक को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि हमारे पास बहुत सी योजनाए है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां जो भरमाणी माता मंदिर का जो रोड है उसको और भी बेहतर बनाने की योजना है और इसके लिए विभाग ने कार्य भी शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कुगति के डबललेन सड़क के आसपास टूरिस्टों के लिए हट बनाये जायेंगे जिससे पर्यटक काफी मात्रा में आएंगे, वहीं उन्होंने कहा कि भरमौर हेलीपेड से भरमाणी माता मंदिर तक रोपवे लगाई जाएगी जिसका काम भी तुरन्त शुरु किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पृथी पाल सिंह, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता दिलेर सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा, खंड विकास अधिकारी अनिल गौड़, सदर पंचायत प्रधान अनिल कुमार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भगवान कपूर और विद्युत सहायक अभियंता विक्रम शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News