वन विभाग ने लगाई ऐसी युक्ति, बर्फानी तेंदुए के खौफ से मिली मुक्ति

Sunday, May 03, 2020 - 08:13 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : स्पीति क्षेत्र के गयू गांव में वन विभाग की टीम ने बर्फानी तेंदुए को रेस्क्यू किया है। वन विभाग काजा के डीएफओ हरदेव नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई को सुबह गयु गांव पिछले 4 दिनों से लगातार भेड़ों पर हमला कर रहे बर्फानी तेंदुए को स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने पिंजरे में पकड़ लिया। 28 अप्रैल को 15 भेड़े, 29 अप्रैल को 12 भेड़े, 30 अप्रैल 11 भेड़े 1 मई पांच पेड़ों पर हमला करके मार गिराया। 2 मई को फिर से शिकार करने के लिए आया तो टीम ने रेस्क्यू कर किया। 4 दिनों तक लगातार बाड़े में हमला करने का यह पहला मामला सामने आया है। बर्फानी तेंदुए को पकड़कर कुफरी जू शिमला में भेज दिया गया है। ताकि वहां पर वन्य प्राणी विशेषज्ञ और पशु चिकित्सक इलाज कर सकें। इसके साथ ही इस बात का भी पता लगा सके की ऐसी क्या वजह थी कि लगातार बर्फानी तेंदुआ भेड़ों को अपना शिकार बना रहा था। कुफरी जू में क्वॉरेंटाइन बर्फानी तेंदुए को कर दिया गया है। वहीं भेड़ पालकों को राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
 

Edited By

prashant sharma