वन विभाग ने कंपनी से वसूले 40 हजार, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Thursday, May 25, 2017 - 04:40 PM (IST)

भरमौर: वन मंत्री के गृह चुनाव क्षेत्र भरमौर की उपतहसील होली में निर्माणाधीन 180 मैगावाट की जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी द्वारा 30 पेड़ों के अवैध कटान के मामले पर वन विभाग की आंखें खुल गईं। इसी के चलते उन्होंने उक्त कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 40 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है, साथ ही भूमि पर बिना परमिशन के सड़क निर्माण को लेकर भी अलग से जांच बिठा दी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी होली लाल सिंह ने खबर की पुष्टि की है।


जानकारी के अनुसार रावी नदी पर निर्माणाधीन बजोली-होली जलविद्युत परियोजना का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने मलबा उठाने की आड़ में सड़क निकालने के लिए 30 पयाक के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। कंपनी की इस मनमर्जी के बारे में उनको जब पता चला तो उसने अपनी सक्रियता दिखाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। बी.ओ. पवन कुमार की अगुवाई में एक टीम ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है, साथ ही विभाग ने उनको जमीन डायवर्शन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं। उनका कहना है कि अगर सड़क निर्माण को लेकर कंपनी की ओर से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो उसे इसके लिए अलग से विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।