वन विभाग ने फोरलेन कंपनी को ठोका साढ़े 5 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों

Thursday, Jun 08, 2017 - 10:26 PM (IST)

कुल्लू: फोरलेन कंपनी ने भले ही सड़क का विस्तारीकरण करना युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है लेकिन कई इलाकों में कंपनी पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। कुल्लू से मनाली तक के कई इलाकों में कंपनी के कर्मचारियों ने वन भूमि पर भारी मात्रा में मिट्टी डंप कर दी है जिससे कुछ पेड़-पौधों को नुक्सान पहुंचा है। गत दिनों वन विभाग की टीम ने कुल्लू से मनाली तक के कई इलाकों का निरीक्षण किया, जिसमें कई जगह वन भूमि पर भारी मात्रा में मिट्टी फैंकी पाई गई। वहीं कई जगहों पर डंगा बनाने के लिए पत्थर भी निकाले पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग कुल्लू ने फोरलेन कंपनी को साढ़े 5 लाख रुपए जुर्माना ठोक दिया है, साथ ही कंपनी को सख्त हिदायत दी है कि अगर भविष्य में दोबारा यह गलती की तो विभाग कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। 

हाईकोर्ट ने डंपिंग व अवैध खनन पर लगा रखी है रोक
बता दें कि हाईकोर्ट ने डंपिंग व अवैध खनन पर रोक लगा दी है लेकिन हैरानी की बात है कि यहां कंपनी पर्यावरण नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। डी.एफ.ओ. कुल्लू डा. नीरज चड्ढा ने कहा कि गत दिनों विभाग की टीम ने कुल्लू से मनाली तक के कई इलाकों का दौरा किया, जिसमें कई जगहों पर वन भूमि पर मिट्टी डंप पाई गई, वहीं कई इलाकों में कुछ पेड़-पौधों को नुक्सान भी पहुंचा है, साथ ही खनन हुआ भी पाया गया है जिस पर वन विभाग ने डैमेज रिपोर्ट काटकर कंपनी को साढ़े 5 लाख रुपए का जुर्माना किया है।