वन माफिया की योजना पर फिरा पानी, वन विभाग ने लकड़ी से भरी जीप पकड़ी

Saturday, Mar 31, 2018 - 08:15 PM (IST)

अम्ब: रामनगर नकड़ोह में शुक्रवार रात को वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ी (चीड़) के 35 मौछों से भरी जीप को पकड़ा। वन विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जीप चालक को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से वह जमानत मुचलका पर रिहा हो गया। कुठेड़ा बीट के वनरक्षक प्रभारी रणजीत सिंह ने पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 10 बजे बी.ओ. लौहारा गिरधारी लाल की अगुवाई में वन विभाग की टीम रामनगर नकड़ोह में पुल के पास गश्त पर थी। इस दौरान लकड़ी से भरी एक ट्राला जीप आई, जिसे जांच के लिए रोका गया। इस दौरान ट्राला चालक गाड़ी में भरी लकड़ी का कोई दस्तावेज (परमिट) नहीं दिखा सका, जिस पर विभागीय टीम ने पुलिस को सूचित किया। जीप में चीड़ की लकड़ी के 35 मौछे बरामद हुए।



पंजाब ले जाई जा रही थी लकड़ी
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपी ने कबूल किया कि वह उक्त लकड़ी से भरी जीप को पंजाब लेकर जा रहा था। गत दिनों भी वन विभाग की टीम ने रात के समय लौहारा बीट में सरकारी जंगल से वन काटुओं द्वारा काटे गए खैर की लकड़ी के मौछे बरामद किए थे। इस शिकायत पर अम्ब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी और वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। अतिरिक्त थाना प्रभारी अम्ब अर्जुन देव ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay