वन विभाग की टीम ने फेरा तस्करों के मंसूबों पर पानी, जानिए कहां पकड़ी लकड़ी से भरी जीप

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 09:18 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग की टीम की दबिश जारी है। इसी कड़ी में टीम ने रविवार को नैशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर हरियाणा की तरफ अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ी से लदी पिकअप जीप को पकड़ा है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सहायक वन अरण्यपाल नाहन वेद प्रकाश ने पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि अवैध लकड़ी से लदी एक पिकअप जीप हरियाणा की तरफ ले जाई जा रही है।
PunjabKesari, Wood Image

इसके बाद विभाग की टीम ने तुरंत नैशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर नाहन से कालाअंब के बीच एक पिकअप जीप को रोककर तलाशी ली तो उसमें लकड़ी भरी हुई पाई गई। इस दौरान जब पिकअप चालक से लकड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उन्हें टीम को दिखाने में असफल रहा, जिसके बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लकड़ी को हरियाणा की तरफ कहां ले जाया जा रहा था और कहां से लकड़ी को काटा गया है, इसको लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम की नजर ऐसे लोगों पर बनी हुई है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News