वन विभाग की खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, वसूला हजारों का जुर्माना

Tuesday, Aug 21, 2018 - 06:34 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब में अवैध खनन की दिन-प्रतिदिन मिल रहीं सूचनाओं के चलते मंगलवार कावन विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर मौके पर मौजूद ट्रैक्टरों के चालान काटे तथा 18000 रुपए जुर्माना वसूल किया। वन विभाग अधिकारी बलिराम की अगुवाई में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने पुरुवाला में गिरी नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरो को पकड़कर उनके चालान किए तथा 18000 रुपए का जुर्माना वसूला।

वहीं बीते दिन भी वन विभाग अधिकारी की अगुवाई में भूपपुर में अवैध खनन कर रहे खनन माफिया पर लगाम कसते हुए ट्रैक्टरों के चालान कर 19000 जुर्माना वसूला गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से खनन माफिया के हौसले काफी बुलंद थे तथा वे सरेआम दिन-रात नदियों से खनन कर रहे थे, जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से उजागर की गई थी। वन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफिया में हलचल मच गई है।

Vijay