वन विभाग की खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, वसूला हजारों का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 06:34 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब में अवैध खनन की दिन-प्रतिदिन मिल रहीं सूचनाओं के चलते मंगलवार कावन विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर मौके पर मौजूद ट्रैक्टरों के चालान काटे तथा 18000 रुपए जुर्माना वसूल किया। वन विभाग अधिकारी बलिराम की अगुवाई में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने पुरुवाला में गिरी नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरो को पकड़कर उनके चालान किए तथा 18000 रुपए का जुर्माना वसूला।
PunjabKesari
वहीं बीते दिन भी वन विभाग अधिकारी की अगुवाई में भूपपुर में अवैध खनन कर रहे खनन माफिया पर लगाम कसते हुए ट्रैक्टरों के चालान कर 19000 जुर्माना वसूला गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से खनन माफिया के हौसले काफी बुलंद थे तथा वे सरेआम दिन-रात नदियों से खनन कर रहे थे, जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से उजागर की गई थी। वन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफिया में हलचल मच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News