जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग चौकस

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 11:08 AM (IST)

नूरपुर (स.ह.) : वन मंडल नूरपुर के तहत पड़ते जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग ने तैयारियां कर ली है और इस बार के गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग न लगे इसके लिए विभाग जरूरी तैयारियां कर इस बारे सतर्कता बरतनी शुरु कर दी हैं। साथ ही फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी है। वन मंडल नूरपुर के डीएफओ विकल्प यादव आई.एफ .एस. ने बताया कि इस साल सर्दियों में मौसम खुश्क रहने के कारण विभाग ने फायर सीजन एक अप्रैल से 15 जून तक घोषित किया है और इसके तहत वन मंडल नूरपुर में तैयारियां कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि इस बार वनों को आग से बचाने के लिए हर वन रेंज में फारेस्ट फायर टास्क फोर्स तैयार की है जिसमें उक्त वन रेंज का वन रेंजर टास्क फोर्स का नेतृत्व करेगा व वहां के अन्य कर्मचारी भी उसके नेतृत्व में कार्य करेंगे। जैसे ही कहीं आग लगने की घटना पता चलेगी तो उक्त टास्क फोर्स उस आग पर काबू पाएगी। साथ ही हर वन रेंज में एक वाटर पंप की तैनाती की है जोकि एक वाटर टैंक से कनेक्टेड रहेगा और आग लगने की सूरत इससे आग की लपटों पर काबू पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनों में कंट्रोल बर्निंग करके  फायर लाइन साफ करके व जलने वाले मटीरियल को साफ करके वनों को आग से बचाने की तैयारियां की है। डीएफओ नूरपुर विकल्प यादव ने कहा कि विभाग ने वनों को आग से बचाने की तैयारियां कर ली है और विभाग इस बारे सतर्क है। उन्होंने लोगों से भी वनों को आग बचाने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News