वन काटुओं ने खैर के 7 पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी

Monday, May 06, 2019 - 10:52 AM (IST)

डाडासीबा : डाडासीबा से महज 2-3 किलोमीटर की दूरी पर वन काटुओं द्वारा खैर के 7 पेड़ों को काटने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शतलैईं बाग के समीप और खड्ड से 200 मीटर ऊपर जंगल में वन काटुओं ने खैर के 7 बड़े पेड़ों का कटान किया तथा पेड़ों के मौछे डालकर फरार हो गए। इस वारदात की किसी को भी भनक तक नहीं लगी।

जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने जब जंगल का दौरा किया तो पाया गया कि 7 बड़े खैर के पेड़ों का कटान किया गया है, जिसके पश्चात रेंज ऑफिसर पवन कुमार तथा बी.ओ. विनोद शर्मा ने इस संदर्भ में डाडासीबा पुलिस चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।


पुलिस की नजर उन लोगों पर रहेगी, जिनके पास पैट्रोल से चलने वाले छोटे आरे हैं तथा क्षेत्र में खैर के पेड़ों का ही नहीं, बल्कि आम के पेड़ों का भी बड़े पैमाने पर कटान हो रहा है। देहरा के डी.एस.पी. एल.एम. शर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

kirti