कालीधार के जंगल में अज्ञात व्यक्ति ने वन भूमि से काट डाले खैर के 6 पेड़

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 05:03 PM (IST)

 

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी (गुम्मर) के साथ लगते कालीधार के जंगल में अज्ञात लोगों ने वन भूमि में लगे खैर के 6 पेड़ काट डाले। इस मामले को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्वालामुखी प्रेम चंद सैनी ने ज्वालामुखी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। इसके तहत पुलिस ने वन अधिकारी के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारबाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जगह जगह हो रहे खैर कटान को लेकर वन विभाग की एक टीम सरकारी भूमियों पर लगे खैर की देखरेख को लेकर सतर्क है और वह रोजाना देर रात तक गश्त पर रह रही है। बताया जा रहा है कि इस बीच वन विभाग की एक टीम जब गुम्मर स्तिथ कालीधार के जंगल मे गश्त पर थी तो उन्होंने यहां वन भूमि पर लगे खैर के 6 पेड़ काटे हुए देखे और सबंधित मामले की शिकायत वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी और उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज करवाई।

मामला पुलिस के पास पहुंचते ही थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उक्त जगह का मुआयना किया और वन गार्ड व अन्य विभागीय कर्मियों की मदद से उक्त जंगल से काटे गए खैर की लकड़ी बरामद की व बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने उस लकड़ी को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी कटान करने के बाद यहां से लकड़ी काटकर उसे कुछ दूर जंगल में ही छुपा गए थे, जिसे पुलिस व वन विभाग ने ढूंढ निकाला है। वहीं पुलिस कयास लगा रही है कि जिन लोगों ने इस खैर कटान मामले को अंजाम दिया है वह कोई स्थानीय लोग ही है, ऐसे में पुलिस हर एक पहलू की यहां गम्भीरता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कटान मामले की छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ कई तरह के अहम सुराग भी हाथ लगे हैं और उन्होंने इसके आधार पर आरोपी की धरपक्कड़ भी शुरू कर दी है। इसके तहत मामले में संलिप्त आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं। पुलिस अंदेशा लगा रही है कि उक्त आरोपियों ने खैर के पेड़ काटने के लिए हाथों से चलने बाली डमरा आरी का इस्तेमाल किया है, ऐसे में इस मामले में कई लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं आरोपियों द्वारा पेड़ काटने के बाद इन खैरों की लकड़ी के पीस बनाने के बाद उसे ठिकाने लगाया गया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News