हिमाचल में जंगल की आग का कहर, शिलाई में जले चीड़ के कई पेड़

Saturday, Jun 01, 2019 - 09:53 AM (IST)

सिरमौर(रोबिन): गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों के लिए जहां ये तापमान मुश्किलों का ढेर बन रहा है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रो मैं भी गर्मी का प्रकोप नजर आ रहा है। आलम यह है कि शिलाई के मस्त भोज के जंगलों के लिए आग आफत बन गया है। जंगलों में आग लगने से कहीं पेड़ सूख चुके हैं जंगल के चारों और कालस नजर आ रही है। आग लगने से चीड़ के कई हवादार पेड़ को नुकसान हो चुका है।

जबकि मस्त भोज के इन जंगलों की सुंदरता को देखने के लिए उत्तराखंड व जौनसार से कई लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसा नहीं कि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश नहीं की हो पर वन विभाग के कर्मचारी ना पहुंचने पर जंगलों का काफी नुकसान हो गया। लोगों का कहना है कि धुंए से पूरा इलाका घिरा हुआ है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है तभी गांव के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयत्न किया। गांव के लोगों ने आग तो बुझा दी पर कई हवादार पेड़ जल कर सुख गए है।

kirti