Landslide से मकान में पड़ी दरारें, पड़ोसी के घर रातें गुजारे को मजबूर यह परिवार

Sunday, Aug 04, 2019 - 11:11 AM (IST)

बिलासपुर : भारी बारिश से हुए भू-स्खलन की जद्द में आए कई मकानों में दरारें आ गई हैं और कई मकानों में रहना जोखिम भरा हो गया है। छत गांव में ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जहां एक मकान में दरारें आने से उक्त पूरा परिवार पड़ोसी के घर रातें गुजार रहा है। छत गांव के निर्धन किसान सीता राम ने रुंधे गले से अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाई। उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण के कारण उसका मकान, रसोई और गऊशाला पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।

सीता राम ने बताया कि वह अति निर्धन है तथा मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। उसने कहा कि वर्ष 2017 की भारी बरसात में उसके मकान में दरारें आना शुरू हुई थीं और तब से लेकर अब तक वह निरंतर सरकार और अधिकारियों से गुहार लगा रहा है कि उसके मकान को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जाए व नुक्सान का मुआवजा दिया जाए लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली। सीता राम ने कहा कि डी.सी., एस.डी.एम., तहसीलदार और पटवारी ने उसके क्षतिग्रस्त मकान का मौका करके उचित राहत दिए जाने के वायदे तो किए थे किन्तु आज तक अपने वायदों के अनुसार आवश्यक राहत दिलवाना तो दूर उसके परिवार के लिए छत तक उपलब्ध नहीं करवा पाए हैं। इससे उसका परिवार भारी परेशानी झेल रहा है। उसके पास मकान बनाने तक की भूमि नहीं रही है।


 

kirti