फोरलेन कटिंग की आड़ में चमका रेत माफिया का धंधा

Sunday, Sep 16, 2018 - 10:02 AM (IST)

मंडी: फोरलेन कटिंग की आड़ में रेत माफिया का धंधा चमक गया है। नागचला से पंडोह के बीच फोरलेन का काम पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन बावजूद इसके निर्माण में लगी मशीनरियां और उसके कत्र्ताधर्ता रेत निकालकर चांदी कूट रहे हैं। बंद काम के बीच सबलैटिंग पर काम कर कर रही कंपनियों ने कमाई का यह नया जरिया तलाश लिया है। बिंद्रावणी चैकपोस्ट से लेकर रोटी रेस्तरां तक जहां-जहां भी पहले की कटिंग हुई है वहां पर रेत की तह जमीन के अंदर मिली है। अब इन कंपनियों के सब कांट्रैक्टर यहां से रेत निकालने में लगे हैं तथा चैकपोस्ट के पास इसे डंप करके बेचा जा रहा है। रेत भी लोगों की जमीन को अवैध रूप से खोद कर निकाली जा रही है क्योंकि जहां तक जमीन अधिगृहीत है वहां तक तो कटिंग हो चुकी है। 

इस कारगुजारी से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने इस बारे में प्रशासन से भी शिकायत की थी, मगर कोई असर नहीं हुआ। पंचायत सदस्य कमलेश पटियाल, हेत राम पटियाल, लोक राज व जोध सिंह आदि ने बताया कि कंपनियों के मजदूर दिन-रात अवैध रूप से रेत निकाल कर डंप कर रहे हैं और बेच रहे हैं। इस बारे में जब फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के मंडी प्रमुख से स्थानीय लोगों ने बात की तो उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता जताई। लोगों ने जिला प्रशासन व फोरलेन अथॉरिटी से आग्रह किया है कि वे तुरंत इस अवैध खनन को बंद करें। 
 

Ekta