कोरोना का डर : गग्गल एयरपोर्ट पर उतरते ही आइसोलेशन वार्ड में भेजी विदेशी महिला

Friday, Mar 20, 2020 - 06:53 PM (IST)

गग्गल (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित गग्गल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर के समय आए एयर इंडिया के विमान में कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध यात्रियों के सवार होने की सूचना पर एसडीएम जतिन लाल प्रशासनिक अमले व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एयरपोर्ट पर डटे रहे। इस दौरान अमेरिका से आई एक महिला को एयरपोर्ट से छेब (कांगड़ा) स्थित आइसोलेशन केंद्र भेज दिया गया।

एयरपोर्ट पर हर विमान यात्री की बीएमओ संजय भारद्वाज की अगुवाई में कोरोना जांच सयंत्र से जांच की गई। यात्रियों के दस्तावेज चैक करके हर यात्री से एक डिक्लैरेशन फार्म भी भरवाकर लिया गया। एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच का मामला उठाया था।

Vijay