विदेशी परिंदों के स्वागत लिए तैयार रेणुका जी वेटलैंड(Video)

Saturday, Dec 01, 2018 - 02:11 PM (IST)

सिरमौर(सतीश): सिरमौर जिला के रेणुका जी वेलटलैंड मे वन्य प्राणी विभाग ने इस बार प्रवासी पक्षियों के स्वागत के लिए तैयारी कर ली है। इस बार यहां प्रवासी पक्षियों की तादाद बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक प्राकिर्तिक रेणुका झील के जिस छोर में प्रवासी पक्षी डेरा डालते हैं वहां भारी मात्रा में सिल्ट जमी रहती थी जिस कारण यहां अधिक संख्या में प्रवासी पक्षी नहीं आते थे मगर इस बार विभाग ने बड़े एरिया से सिल्ट को हटा दिया है वन्य प्राणी विभाग के आरओ अश्वनी कुमार ने बताया कि इस बार समय से पहले भारी  सिल्ट को यहां से हटाया गया है ताकि यहां पहुंचने वाले प्रवासी पक्षियों की तादाद बढ़ सके और वह आसानी से यहां रह सके । बताया जा रहै कि रेणुका वेटलैंड में विदेशी परिंदे दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से लेकर करीब मार्च महीने तक यहां पर डेरा डालते है। जिन्हें देखने के लिए दूर- दूर से यहां पर पर्यटक पहुंचते है। वहीं पक्षियों की सुरक्षा और गणना को लेकर वन्य प्राणी विभाग द्वारा सभी इंतजाम किए जाते है। 

kirti