लापता विदेशी पायलट का नहीं मिला सुराग, एंबैसी सदस्यों ने मुल्थान में डाला डेरा

Wednesday, Jun 19, 2019 - 11:06 PM (IST)

पपरोला (गौरव): पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुए फ्री फ्लायर विदेशी पायलट थ्वांग ली का कई दिन बीत जाने के बाद कोई अता-पता नहीं चल सका है। सर्च करने को निकली टीमों ने मुल्थान के धर्माण के आगे की पहाड़ियों में अभियान को समाप्त कर बिलिंग, राजगुंधा व चाईनापास जोत की ओर रुख किया है। रैस्क्यू टीमों की मानें तो मुल्थान से करीब 5 से 7 किलोमीटर आगे पहाड़ी तक लापता पायलट को ढूंढने की कोशिश नाकाम रही है तथा कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार बिलिंग, राजगुंधा व समीप लगते जोतों पर भी पायलट की तलाश की जाए।

इसके अलावा लापता हुए पायलट के एंबैसी सदस्यों ने भी मुल्थान में डेरा डाला हुआ है तथा वे पायलट की खोज के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क साधे हुए हैं। बैजनाथ के डी.एस.पी. प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को ए.एस.आई. मुल्थान की टीम व बचाव दल की टीम ने बिलिंग, राजगुंधा व चाईनापास जोत की ओर सर्च अभियान शुरू किया है।  

Vijay