सब्जी का ज़ायका बढ़ाने आ गया है विदेशी प्याज, जनता के महंगाई वाले जख्मों पर लगाएगा मरहम

Friday, Dec 20, 2019 - 01:54 PM (IST)

ऊना (अमित) : देश में लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों ने लोगों को अपनी रसोई में विदेशी प्याज का तड़का लगाने को मजबूर कर दिया। देश के अन्य राज्यों के बाद अब हिमाचल में भी अफगानिस्तान और तुर्की के प्याज ने दस्तक दे दी है। अफगानिस्तान और तुर्की का प्याज भारतीय प्याज से सस्ते दामों में मार्किट में बिक रहा है जिसके चलते लोग इस प्याज की ओर खासे आकर्षित हो रहे है। भारतीय प्याज जहां बाजार में 120-130 के पास बिक रहा है वहीं अफगानी प्याज का भाव 90 रुपए और तुर्की के प्याज भाव 100 रुपए प्रति किलो है। विदेशी प्याज के मार्किट में आने से लोग कुछ राहत महसूस तो कर रहे है लेकिन इसका भाव भी 100 रुपए के पास होने के चलते लोग प्याज से दूरी बनाये हुए है। 

वहीं देसी और विदेशी प्याज के बाजार के भाव की बात की जाये तो स्वदेशी प्याज बाजार में 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहींअफगानी प्याज 90 रुपए तो तुर्की का प्याज 100 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। परचून विक्रेताओं की माने तो लोग विदेशी प्याज की भी खरीददारी कर रहे है लेकिन देसी के मुकाबले विदेशी प्याज अभी कम ही बिक रहा है। वहीं विदेशी प्याज बाजार में आने के बाबजूद भी ग्राहक कुछ ज्यादा संतुष्ट नहीं है क्योंकि विदेशी प्याज का भाव भी कहीं न कहीं उनकी जेब पर डाका डाल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो सरकार को जल्द से जल्द प्याज के दामों पर नियंत्रण करना चाहिए ताकि यह आम लोगों की पहुंच में रहे। 

Edited By

Simpy Khanna