PICS: होली पर फिर दौड़ा 112 साल पुराना Steam Engine, विदेशी पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

Tuesday, Mar 14, 2017 - 01:07 PM (IST)

शिमला: होली के मौके पर 112 साल पुराना ऐतिहासिक हेरिटेज स्टीम इंजन एक बार फिर दौड़ा। स्टीम इंजन में इंग्लैंड के 30 सैलानियों ने सफर कर भरपूर आनंद उठाया। करीब 20 किलोमीटर के सफर के दौरान विदेशी पर्यटकों को जहां एक और सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं, वहीं 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कालका शिमला रेलवे ट्रेक पर विरासत को अपनी यादों में कैद करने का मौका मिला। समय-समय पर विदेशी नागरिकों को स्टीम इंजन अब पहली पसंद बनता जा रहा है। इंग्लैंड के 30 के करीब पर्यटक यहां स्टीम इंजन में यात्रा करने के बाद खुश नजर आए। गौरतलब है कि कालका-शिमला रेलवे ट्रेक वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया गया है। यह ट्रेक हमेशा ही पर्यटकों की पसंदीदा जगह रहा है। स्टीम इंजन सबसे पहले अंग्रेजों ने शुरू किया था। हर साल पर्यटक यहां आकर हसीन यादें कैद कर ले जाते हैं। 


कई पर्यटकों ने अपना अनुभव किया सांझा 
इंग्लैंड के पर्यटकों में से एक डेव नाम के पर्यटक ने भाप इंजन में यात्रा करने के का अनुभव सांझा किया। डेव ने कहा कि यह रेलवे को देखने और यहां भाप इंजन देखने के लिए भारत आने के कारणों में से एक है। हम में से कुछ रेलवे से भी हैं। हमें भाप इंजन और सुंदर दृश्यों की तरह भी पसंद है। इंग्लैंड में संकीर्ण धुंध एक विशेष आकर्षण और यह यहां समान है। ऐसे ही कई पर्यटकों ने अपना अनुभव सांझा किया। पर्यटकों को KC520 इंजन विरासत स्थलों में एक आनंद सा लगा।


होली के खास अवसर पर किया गया शुरू 
पहली ट्रेन 9 नवंबर, 1903 को शिमला में पहुंची और इंजन KC520 1906 में चालू किया गया। बताया जाता है कि यह भाप इंजन 112 से अधिक वर्षों पुराना इंजन है। हमारे रेलवे विभाग ने इसे जिंदा एक विरासत के रूप में रखा है। यह विदेशी पर्यटकों की खास पसंद है इसलिए होली के खास अवसर पर इसे शुरू किया गया। यह भाप इंजन यहां विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।