विदेशी मेहमानों की मनमोहक अठखेलियों से गुलजार हुई पौंग झील

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 10:44 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): रामसर वैटलैंड के वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी एरिया में विदेशी मेहमान परिंदों की मनमोहक अठखेलियों से पौंग झील गुलजार हो गई है। क्षेत्र में ठंड के बढ़ते ही इनकी आने की संख्या में भारी बढ़ौतरी हुई है। भारी संख्या में पर्यटक भी पौंग झील में पहुंचकर इनको निहार रहे हैं। पर्यटकों को विभाग द्वारा मोटर बोट से झील की सैर करवाई जा रही है। सर्दियों के दिनों में विदेशों में कड़ाके की ठंड पड़ने से झीलें बर्फ से जम जाती हैं तो ये परिंदे यहां की झीलों में आने का रुख करते हैं। ये मेहमान परिंदे चाइना, मंगोलिया, रशिया और साइबेरिया से आकर यहां झील में डेरा लगाते हैं। वन्य प्राणी विभाग द्वारा 15 टीमें बनाकर इनकी गिनती की गई।
PunjabKesari, Guest Bird Image

विभाग के डीएफओ रोहन रहाणे ने बताया कि इस समय झील में 84 प्रजातियों के मेहमान परिंदे गए हैं। झील में इन मेहमान परिंदों की कुल संख्या अब 84766 पहुंच गई है। वन्य प्राणी विभाग द्वारा इनकी रक्षा के लिए टीमें बनाकर तैनात की गई हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी भारी संख्या में यह पक्षी जहां पर पहुंचे थे परंतु बर्ड फ्लू के चलते लगभग 5000 पक्षियों की मौत हो गई थी। पौंग झील में बर्ड फ्लू को लेकर विभाग चौकस है। विभाग पिछले 2 महीनों से लगातार इन पक्षियों की सैंपलिंग कर भेज रहा है, जिसकी रिपोर्ट जालंधर लैब से आएगी। रहाणे ने बताया कि अभी तक बर्ड फ्लू के लक्षण परिंदों में नहीं पाए गए हैं। झील में बार हैडेड गूज 39976, कॉमन कूट 14217, कॉमन टील 6177 व नॉर्दन पिनटेल 6017 परिंदे पाए गए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News