नाहन में खेलेंगे विदेशी फुटबॉलर, पहली बार आयोजित होगी इस तरह की प्रतियोगिता

Sunday, Feb 11, 2018 - 05:17 PM (IST)

नाहन(सतीश): मई के महीने में प्रदेश में विदेशी फुटबॉलर देखने को मिलेगे। दरअसल हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा नाहन में क्लब चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विदेशी फुटबॉलर भी आमंत्रित है। विदेशी फुटबॉलर हिमाचल की ही टीम का हिस्सा रहेंगे। यह पहला मौका है जब हिमाचल में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है।

संघ ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी
नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए संघ के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट सिस्टम पर आधारित होगी और दूधिया रोशनी में खेली जाएगी। उन्होंने कहा कि संघ ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए संघ ग्रास रूट लेवल पर काम कर रहा है और प्रदेश सरकार का भी इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है।