रोहतांग टनल में जबरन घुसना पड़ा महंगा, 4 के खिलाफ FIR दर्ज

Thursday, Nov 29, 2018 - 08:57 PM (IST)

मनाली: रोहतांग टनल में जबरन घुसने व अन्य लोगों को भी उकसाने को लेकर लाहौल-स्पीति प्रशासन ने 4 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। रोहतांग टनल का निर्माण कार्य करवा रहे बी.आर.ओ. के जवानों के साथ झगड़ा करने व टनल के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बी.आर.ओ. के अधिकारी लाहौल-स्पीति प्रशासन से रोहतांग टनल में जबरन घुसने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। प्रशासन ने  इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी है।

19 नवम्बर को रोहतांग सुरंग में जबरन घुसे थे लोग

डी.सी. लाहौल-स्पीति अश्विनी कुमार चौधरी का कहना है कि गत 19 नवम्बर को लाहौल की तरफ से कुछ लोगों ने रोहतांग सुरंग में जबरन घुसकर जहां अपनी जान खतरे में डाली थी तो साथ ही सुरंग के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ कुछ लोगों ने झगड़ा भी किया। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने 4 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है।

बी.आर.ओ. ने शिकायत में लिखे 4 लोगों के नाम

डी.एस.पी. हरीश कुमार ने बताया कि बी.आर.ओ. ने अपनी शिकायत में 4 लोगों के नाम लिखे हैं। पुलिस ने उन चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay