घर में हुआ जोरदार धमाका, 10 फुट दूर गिरे दरवाजे-खिड़कियां

Wednesday, May 17, 2017 - 09:56 PM (IST)

उदयपुर: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के चिमरेट गांव में बुधवार तड़के अचानक हुए विस्फोट से भारी नुक्सान हुआ है। चिमरेट गांव में नए बने राम सिंह के मकान की दूसरी मंजिल में हुए विस्फोट से दीवारें भरभरा उठीं तथा दरवाजे व खिड़कियां उखड़ गईं। अचानक हुए धमाके से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस थाना उदयपुर को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदयपुर सुनील सूर्या की टीम मौके पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट गैस सिलैंडर की लीकेज के कारण हुआ है। हालांकि सिलैंडर फटने के साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले हैं। 

25 लाख रुपए का नुक्सान 
घटना की सूचना मिलते ही कर्म सिंह कथानिया राजस्व विभाग की टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा नुक्सान का आकलन किया गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट से 25 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। अचानक हुआ विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान की दीवारें फट गई हैं जबकि भीतरी दीवारें गिर गई हैं। विस्फोट से दरवाजे और खिड़कियां 10 फुट दूर जा गिरी हैं। घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। एस.पी. लाहौल-स्पीति रमन कुमार मीणा ने इस बात की पुष्टि की है।