इलाज के लिए 50 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर ये 7 पंचायतों के लोग

Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:25 PM (IST)

चंबा(ब्यूरो) : प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने को दावे तो करती है पर अगर धरातल पर देंखे तो हकीकत कुछ और ही है। इसी कड़ी में चंबा जिले के अंतर्गत आने वाली 7 पंचायतें ऐसी है जोकि कई वर्षों से स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है। जिनमें से चोली, कोहॉल, सपरोट, कुठेड, कंदला, मउआ, मसरूण्ड, के लोगों को इलाज करवाने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

इतना ही नहीं यहां के लोगों का कहना है कि कि चुनावों के समय यहां पर नेता लोग वोट मांगने तो आ जाते है है और झूठे वादे करके चले जाते हैं लेकिन अगर हकीकत देंखे तो कुछ और ही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को 50 किलोमीटर दूर इलाज के लिए जाना पड़ता है। वहीं लोगों ने सरकार से कई बार गुहार लगाई है कि इन 7 पंचायतों के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए पर सरकार भी इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है।

kirti