गन्ने की फसल में जबरन चलाया हल, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

Friday, Jun 22, 2018 - 09:55 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक विधवा महिला ने उसकी गन्ने की अढ़ाई एकड़ फसल को बर्बाद करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा सुरिंदर सिंह राणा ने बताया कि कमलेश पत्नी स्वर्गीय मदन लाल निवासी मलकाना ने पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में एक लिखित रूप में शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव मलकाना में उसकी अढ़ाई एकड़ भूमि है, जिसमें उसने गन्ने की फसल लगाई हुई थी और अभी गन्ने की फसल 4 से 5 फुट तक तैयार हो चुकी थी कि राज कुमार, सुरेश कुमार एवं संजीव कुमार तीनों पुत्र जरनैल सिंह निवासी मलकाना ने उसकी अनुपस्थिति में ट्रैक्टर से हल चलाकर तहस-नहस कर दिया और जब वह सुबह अपने खेतों में गई तो उक्त तीनों लोग हथियारों से लैस होकर उसकी जमीन में मौजूद थे और कारण पूछे जाने पर उससे झगड़ा करने पर उतारू हो गए।


पीड़िता को हुआ 3 लाख का नुक्सान
पीड़िता ने बताया कि उसने बड़ी मुश्किल से गन्ने की फसल की काश्तकारी की है और यह एक वर्ष लगाया गन्ना तीन वर्ष तक चलना था और इसके चलते मेरा इन लोगों ने 3 लाख रुपए का नुक्सान किया है। महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसकी बर्बाद की गई गन्ने की फसल का इन तीनों आरोपियों से मुआवजा दिलवाया जाए और इन पर उचित कानूनी कारवाई भी की जाए।

Vijay