सर्दियों के लिए अभी से बिजली का जुगाड़ करने लगा हिमाचल

Sunday, Aug 19, 2018 - 09:50 AM (IST)

शिमला: राज्य विद्युत बोर्ड ने सर्दियों के लिए अभी से बिजली का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। सर्दियों में विद्युत कट की नौबत न आए इसलिए बिजली बोर्ड इन दिनों भी बिजली खरीद रहा है। गर्मियों में हिमाचल बाहरी राज्यों को बिजली देता है और सर्दियों में बैंकिंग आधार पर बाहरी राज्यों से बिजली वापस ली जाती है। चिंता की बात यह है कि इस बार हिमाचल गर्मियों में भी सरप्लस बिजली तैयार नहीं कर पाया। इस बार मई माह तक नदी-नालों में बहुत कम पानी होने की वजह से हिमाचल बहुत कम बिजली तैयार कर पाया है। अब मानसून में भी नदी-नालों में गाद आने से कई बार विद्युत उत्पादन बंद करना पड़ा है। 


 

Ekta