किसी के लिए राहत तो किसी के लिए आफत बनकर बरसी ये मानसून की पहली बारिश

Friday, Jun 30, 2017 - 01:54 PM (IST)

नादौन : मानसून की पहली बारिश से किसानों के चेहरे तो खिल गए हैं लेकिन इसने लोक निर्माण विभाग, आई.पी.एच. विभाग व विद्युत विभाग को परेशानी में डाल दिया। किसानों द्वारा बोई गई मक्की की फसल के लिए बारिश लाभदायक है। नकदी फसलों के लिए भी बारिश संजीवनी बनकर आई है। जो पौधे गर्मी से झुलस रहे थे, उनमें नई जान आ गई है। किसानों विजय कुमार, राम सिंह, कृष्ण चंद, रविंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, कुलतार सिंह, संजीव कुमार व अश्विनी कुमार आदि ने बताया कि मानसून की पहली वर्षा खेतीबाड़ी के लिए अच्छी है, वहीं मानसून की पहली बारिश ने लोक निर्माण विभाग को कसरत करने पर मजबूर कर दिया है। इलाके की कई सड़कें पहली बारिश का वेग ही नहीं सहन कर पाई हैं।

बारिश की वजह से विद्युत विभाग परेशान
एन.एच. पर नई की गई मैटलिंग जगह-जगह पर अन-ईवन हो गई, जिससे वाहन हिचकोले खा रहे हैं। बारिश की वजह से विद्युत विभाग भी परेशान है। वृक्षों की शाखाएं टूटकर विद्युत लाइनों पर गिरने से विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है तथा कहीं विभाग के कर्मियों द्वारा खुले छोड़े गए जोड़ों में स्पार्किंग की वजह से पटाखे हो रहे हैं। इस कारण घंटों बिजली आपूर्ति ठप्प हो रही है, वहीं बारिश की वजह से पेयजल सप्लाई भी बाधित हो रही है। ब्यास नदी में सिल्ट आने से विभाग की स्कीमें पानी नहीं उठा पा रही हैं।