हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 75 लाख से बनेंगे फुटबाॅल मैदान

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 03:36 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 लाख रुपए में फुटबाॅल मैदान बनाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत बजट जारी हुआ है। जल्द ही जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयनित कर मैदान का काम शुरू करवाया जाएगा, ताकि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इसका ज्यादा लाभ मिल सके। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर को ये राशि जारी हुई है। जिला अधिकारी युवा सेवा एवं खेल विभाग रविशंकर ने बताया कि हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 75 लाख रुपए की राशि जारी हुई है। इसके अलावा एससी/एसटी स्कीम के तहत स्कूलों के लिए 24 लाख रुपए का बजट अलग से जारी हुआ है। ये बजट स्कूलों में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए मैदान पर खर्च होगा। जहां पर एससी/एसटी छात्रों की संख्या अधिक होगी, उन स्कूलों पर ये राशि खर्च की जाएगी। बता दें कि जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर में हर वर्ष खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बजट जारी होता है। इसमें स्कूलों में खेल मैदान बनाना, बास्केटबाल कोर्ट बनाना, बैडमिंटन कोर्ट बनाना, मैदान की फैंसिंग करवाना और चार दिवारी दिलवाना इत्यादि पर ये राशि खर्च की जाती है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को खेलने के लिए अच्छे मैदान मिल सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News